शहर के करमगंज वार्ड के लोगो मे शनिवार मध्य रात्रि उस समय दहशत फैल गई जब एक संदिग्ध महिला को कुछ लोगों ने टार्च आदि लेकर कालोनी में रात्रि साढ़े 12 बजे से एक बजे के बीच घूमता देखा, इस पर शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग चोर घुस आने की संभावना को लेकर लाठी लेकर दौड़ पड़े और क्षेत्र में आधी रात घूम रही संदिग्ध महिला को चोर समझकर दबोच लिया, लोगों ने पिटाई भी की।