भुरकुंडा जवाहरनगर हुरूमगढ़ा में रैयत विस्थापित मोर्चा की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई,अध्यक्षता रंजीत बेसरा और संचालन वीरेंद्र मांझी ने किया,कहा गया कि ग्राम देवरिया, बरगांवाऔर दुंदुवा के विस्थापितों की सहमति के बिना प्रबंधन द्वारा भुरकुंडा रोडसेल चालू करने की पहल की जा रही है, जिसका विस्थापित ग्रामीण कड़ा विरोध कर रहे हैं