बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने मरीन ड्राइव से डबल डेकर बस की शुरुआत मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे हरी झंडी दिखाकर की है। इस डबल डेकर बस से जेपी गंगा पथ गोलंबर, सभ्यता द्वार, दरभंगा हाउस, गांधी घाट, महात्मा गांधी सेतु, चित्रगुप्त मंदिर और कंगन घाट समेत कई पर्यटन स्थलों का दर्शन कराएगी। यह बस शाम 5:00 से लेकर रात 10:00 बजे तक चलेगी।