बिजनौर में मंडावर थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर खादर में गंगा लगातार कटान कर रही है। गंगा और गांव की दूरी महज़ 200 मीटर की रह गई है। जिस गांव के लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। तमाम ग्रामीण और किसान कलेक्ट्रेट में आज सोमवार को सुबह 10:00 बजे पहुंचे और अपनी फसलों के मुआवजे और गांव की सुरक्षा के लिए अच्छी व्यवस्था करने की मांग की है।