हनुमानगढ़ जिले के बालासर गांव के खेत में डिग्गी निर्माण कार्य में लगे मजदूर की पांच वर्षीय बेटी को ट्रेक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया। गम्भीर हालत में उसे चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल लाया गया, जहां बालिका की मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने बालिका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां हनुमानगढ़ पुलिस के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।