राजनधानी रांची के पिठौरिया में ईद ए मिलाद उन नबी जुलुस के पहले झंडा को लेकर विवाद खड़ा हो गया.शरारती तत्वों ने झंडे को उखाड़ कर खेत में फेक दिया.जिसके बाद जब जुलुस निकला और सोसो मोड़ के पहुंचा तो झंडा उखड़ा देख बवाल शुरू हो गया.जुलुस में शामिल लोग सड़क को जाम कर नारेबाजी करने लगे.मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुँच कर आरोपियों की गिरफ़्तारी का आश्वाशन दिया.