नारनौल रेलवे चौकी इंचार्ज कैलाश में बताया कि उन्हें सूचना मिलेगी नारनौल रेवाड़ी रेलवे लाइन पर अटेली रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे लाइन के साथ झाड़ियां में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है वह तुरंत मौके पर पहुंचे।शव पर इतनी दुर्गंध थी कि अनुमान है कि इसकी मौत 10 से 12दिन पहले ट्रेन से टकराने के कारण हुई होगी।पहचान करना मुश्किल हैक्योंकि शरीर पहचान योग्य नहीं बचा है