बूंदी जिले में लगातार हो रही भारी बारिश अतिवृष्टि से जर्जर हुए स्कूल भवनों को कमेटी द्वारा जमीदोज करने के निर्देश पर शनिवार को जर्जर स्कूलों को जमीदोज करने का सिलसिला शुरू हुआ।नगर परिषद अतिक्रमण रास्ते द्वारा जेसीबी की सहायता से स्कूलों के कमरों को तोड़कर जर्जर भवन को जमीदोज किया गया। नगर परिषद ने नैनवा रोड संजय कॉलोनी में स्थिति जर्जर स्कूल भवन को तोड़ा।