इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नरेनी की रहने वाले 45 वर्षीय कांति देवी पत्नी संजीव कुमार शुक्रवार की शाम 7 बजे अपने पति संजीव के साथ बाइक से अपने मायके विरारी इकदिल जा रही थी, जैसे ही वह इकदिल कसवा के हाइवे पेट्रोल पंप के पास पहुंची तभी हाइवे पर गड्ढे में बाइक जाने से उछलकर घायल हो गई, उन्हें पति एवं अन्य स्वजन उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया।