प्रतापगढ़ जनपद के दाउदपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी बेटी घर से बाहर खेतों की तरफ रविवार को दोपहर करीब 2:00 बजे गई हुई थी। इस दौरान गांव का ही एक वक्त उसे पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। विरोध पर उसे गाली गलौज हुआ धमकी दी। जिसकी जानकारी उसने घर आकर अपने माता-पिता को दी।