हटा नगरपालिका द्वारा नगरपालिका क्षेत्र में पुराने निर्माण कार्यो को तोड़ने का क्रम जारी है, इसी क्रम में बस स्टैंड पर बनी पानी की टँकी नगरपालिका जेसीबी ने ध्वस्त की,हालांकि यह टँकी क्यो गिराई गई इसका कारण स्पस्ट नही हुआ बुलडोजर कार्यवाही पर आज शनिवार दोपहर 2 नगरपालिका उपयंत्री जाकिर रंगरेज ने बताया कि अतिक्रमण प्रभारी से जानकारी की जाएगी,