गांववासियों ने बताया कि जई गांव में देवी-देवताओं के मंदिर, बावड़ियां और धार्मिक स्थल मौजूद हैं। यहां कई परिवार लंबे समय से निवास कर रहे हैं। BCW द्वारा गांव वालों की अनुमति के बिना खनन कार्य शुरू कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। रात-दिन मशीनों से पत्थरों की खुदाई