देवली मुस्लिम समुदाय द्वारा 1500 वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी, पैगंबर-ए-आलमे कायनात हजरत मुहम्मद साहब का योमे पैदाइश हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मोहम्मद इदरीश व हारून अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शाही जामा मस्जिद में नमाज-ए-फज्र के बाद कुरआन-ख्वानी के साथ हुई।