ये नजारा बाढ शहर के बांध रोड का है, जर्जर सड़क, सड़क में गढ्ढे और लोग उस सड़क से आने जाने को मजबूर हैं। कब किसके साथ दुर्घटना हो जाए कोई नहीं बता सकता। यह कहा जा सकता है कि लोग प्रतिदिन अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी यात्रा इस सड़क से करते हैं। स्थानीय नागरिक और इस सड़क से जा रहे राजेश कुमार ने सोमवार को लगभग 2 बजे बताया कि बहुत ही दयनीय स्थिति है।