सुमावली थाना क्षेत्र के लोह वसई गांव के पास बाइक पर सवार पिता पुत्री से लूट का प्रयास किया गया। बताया गया कि करेह धाम से भंडारा पाने के बाद वापस घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में घेरकर कट्टा अड़ाया और लूट का प्रयास किया ,जब विफल हो गए तो उन्होंने गोली मार दी, जो के व्यक्ति के मुंह को छूकर निकल गई ,जिसके बाद ग्वालियर रैफर कर दिया है।