गुरुवार दोपहर रानीपुर मोड़ स्थित शॉपिंग मार्ट में AC का ब्लोअर फट गया। अचानक ब्लोअर फटने से लगी आग से यहां हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने मार्ट में मौजूद लोगों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। FSO के अनुसार ब्लोअर फटने से आग लगी, गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। घटना दोपहर 1 बजे करीब की है।