मडियादो बफरजोन के कलकुआ और आसपास के गांव में जंगली सुअर व वन्य जीव अब दिन के उजाले में ही खेतो में घुसकर फसलों को चौपट कर रहे हैं, कलकुआ गांव में बंजारा टोला में मक्के के खेत मे सुअरों का झुंड घुसा,आज मंगलवार दोपहर करीब 12,30 बजे किसान ने जैसे ही खेत मे आहट ली तो सुअरों को भगाया,खेतो से निकलकर जंगल की ओर भागते हुए सुअरों की तस्वीरें भी सामने आई है।