गुमला थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में करौंदी निवासी राजवीर नामक एक युवक पर गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि उसकी बेटी इंटर प्रथम वर्ष की छात्रा है। जो 14 अगस्त से गायब है। जिसकी काफी खोजबीन करने पर पता चला कि राजवीर नामक एक युवक उसे बहला फुसला कर कहीं ले गया है।