बड़ीसादड़ी के जयसिंहपुरा में दलदल में फंसी गाय को ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत से रेस्क्यू किया। वन्यजीव प्रेमी देवकिशन मेघवाल ने गुजरते समय गाय को देखा और स्थानीय लक्ष्मीलाल धाकड़ से मदद मांगी। धाकड़ 40 से अधिक गौसेवकों के साथ मौके पर पहुंचे और बारिश के बीच देर शाम तक चले अभियान में गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पशु कंपाउंडर ने गाय का उपचार किया।