विधायक रामसहाय वर्मा ने शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे उपखंड क्षेत्र में गत दिनों लगातार हुई मुसलाधार बारिश से राहोली से तुम्बीपुरा को जोड़ ने वाली सड़क सड़क जो तेज बारिश के चलते बह गई थी उस का मोके स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ पाइप डलवा कर रास्ते को चालू कर करवाया। अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर किसानों से बातचीत कर सर्वे करवाकर मदद का आश्वासन दिया