अधिशाषी अभियन्ता देवराज चौहान ने बुधवार दोपहर 3 बजे बताया कि हाल ही में हुई अत्यधिक असामान्य वर्षा के कारण मंडी नगर को जलापूर्ति करने वाली दोनों प्रमुख पेयजल योजनाएं पूर्णतः प्रभावित हो गई हैं। ऊहल नदी आधारित बहाव पेयजल योजना तथा व्यास दरिया आधारित उठाऊ पेयजल योजना वर्तमान में कार्यशील नहीं हो पा रही हैं।