द्रंग विधानसभा क्षेत्र में रविवार को हुई मुश्लाधार बारिश से सड़के स्लाइडिंग होने से बन्द हो गयी वही नदी नाले उफान पर है। जिस कारण लोगों को डर सता रहा है। वही बारिश ओढ़ने सड़के बन्द है जिस कारण लोगों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वही इस बारुष ने लोगों के घर भी ढहा दिए जिस कारण लोगों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है।