लोहाण्डीगुड़ा विकासखंड के खरियागुडा बैला बान्धा चढ़ाव दो मोटर साइकिल की आपने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें ग्राम भेजा के सरपंच महेश नाग और एक अन्य महिला को गंभीर चोट आई। वहाँ से गुजर रहे लोगों ने तत्काल दुर्घटना की सुचना 108 संजीवनी को दी। जिसके बाद 108 संजीवनी ने घायल सरपंच और घायल महिला को लोहंडीगुड़ा होस्पिटल में भर्ती करवाया गया।