थाना बरहन क्षेत्र के अंतर्गत गांव गढ़ी खंजर में एक युवक अपने घर में सो रहा था, इसी दौरान 10 फीट लंबा अजगर अचानक युवक की चारपाई तक जा पहुंचा, जैसे ही युवक की नजर अजगर पर पड़ी तो युवक दहशत से चिल्लाकर चारपाई छोड़कर भाग खड़ा हुआ, बहुत देर तक अजगर कमरे में घूमता रहा, कभी बेड पर कभी जंगले पर तो कभी चारपाई पर, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अजगर को बाहर निकाला।