लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते आज एक बार फिर पागल नाले में ,तेलिंग नाला और थोरंग नाला में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई, जिससे यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। विधायक अनुराधा राणा ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। हालात का जायजा लेने के लिए विधायक अनुराधा राणा ने बारिश के बीच मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।