बिधानसभा चुनाव से पहले जिला प्रशासन के निर्देश पर सदर अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में जाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया जा रहा है। गुरुवार दो बजे बंजरिया थाना में अधिकारी लाइसेंस,हथियार व गोली की जांच कर रहे थे। साथ ही खर्च किये गए गोली का भी हिसाब लिया जा रहा था। गुरुवार को यह कार्य तुरकौलिया,रघुनाथपुर,पीपराकोठी, कोटवा व भोपतपुर थानों में भी चल रहा है।