चूरू के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में भावी डॉक्टर डर के साये में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। यहां हॉस्टल और मेस भवनों की जर्जर हालत मेडिकल छात्रों की सुरक्षा पर खतरा बन गई है। घटिया निर्माण कार्य और लंबे समय से रखरखाव के अभाव में दीवारों पर चौड़ी दरारें पड़ चुकी हैं, छत से प्लास्टर झड़ रहा है।