दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा मंडला जेल में आयोजित 'श्री हरि कथामृत' कार्यक्रम का समापन शनिवार को 6 बजे हुआ। तीन दिवसीय आयोजन में 42 बंदियों को ब्रह्म ज्ञान दीक्षा प्रदान की गई। संस्थान के प्रचारक स्वामी सत्येंद्रानंद और स्वामी शारदानंद ने बंदियों को गहन आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान किया।