बुरहानपुर STF भोपाल के हाईप्रोफाइल हथियार तस्करी प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी सरताज व शेरसिंह को पुलिस ने दबोच लिया।दोनों आरोपी अंतराज्यीय स्तर पर अवैध हथियारों की तस्करी करते थे और अब तक दर्जनों पिस्टल व मैगजीन पंजाब व उत्तराखंड तक सप्लाई कर चुके हैं, STFभोपाल ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था।थाना प्रभारी खकनार निरीक्षक अभिषक