उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत कुन्नू के हरड़गलू नलवाड़ मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या मशहूर लोक कलाकार जाॅनी ठाकुर और शिमला जिला के कलाकार ऋषव सल्होत्रा के नाम रही। दोनों ही कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। पधर मंडल भाजपा एसटी मोरचा के अध्यक्ष पवन यादव ने सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यतिथी शिरकत की।