जिले में 3 दिन से हो रहीभारी बारिश के चलते नैनवा उपखंड के देईक्षेत्र के डोकुन गांव में बाढ़ के हालात बन गए पूरा गांव बाढ़ से दो हिस्सों में बट गया तथा लोग छत पर खडे होकर पानी उतरने का इंतजार करते नजर आए लोगों ने जिला प्रशासन पर गांव की उपेक्षा कर राहत बचाव कार्य नहीं करने का आरोप लगाया ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 80% नुकसान हुआ है