सुबह 4:00 से ही लगातार गोद बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही बड़ी बारिश के चलते गुड़ा बांध का जलस्तर बढ़ जाने से बुधवार को 13 में से पांच गेट खोलकर 34500 क्युरिक पानी की लगातार निकासी की जा रही है जिसके चलते मेज नदी उफान पर है और अलोद गांव में पानी घुस गया तथा नदी के किनारे के गांवों में प्रशासन ने मुनादी कराकर लोगों को सुरक्षित रहने की अपील की है।