फतुहा रेल पुलिस ने स्टेशन परिसर से चोरी गई बाइक के साथ बाइक चोर को बख्तियारपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बाइक चोर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानी सराय निवासी रोहित राज है। बाइक चोर ने 21 जून को स्टेशन रोड फतुहा निवासी आर्यन राज की बाइक फतुहा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 से चोरी कर लिया था। रेल पुलिस ने गिरफ्तार बाइक चोर रोहित राज को जेल भेज दिया है।