बेगूं विधानसभा क्षेत्र का खेड़ली गांव आज भी पक्की सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है। बरसात के मौसम में हालात और बिगड़ जाते हैं, जब चारों ओर कीचड़ और पानी भर जाने से रास्ते पूरी तरह लापता हो जाते हैं। ट्रैक्टरों की आवाजाही से बने गड्ढे ग्रामीणों की मुसीबत और बढ़ा देते हैं। ऐसे हालात में एम्बुलेंस का पहुँचना तो दूर, पैदल चलना भी जोखिमभरा होता है।