खेरखट्टा सरपंच पर चारागाह व सिवाईचक भूमि पर अतिक्रमण का आरोप,मरडीया ग्रामपंचायत के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा को सोपी शिकायतजेसीबी की मदद से सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप दुकानो का किया निर्माण बसोली पुलिस को सूचना के बावजूद नहीं रुका अवैध अतिक्रमणअवैध अतिक्रमण को तुरंत हटाने व सरपंच के खिलाफ कानूनी कार्यवाही मांग की।