मंडी में रविवार शाम 4 बजे अचानक भारी बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से क्षेत्र के नाले उफान पर आ गए। मौसम विभाग ने इस तरह की बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया था।अचानक हुई बारिश से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने तत्काल एक्शन लिया। प्रशासन ने नागरिकों को सुरक्षा के मद्देनजर नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।