इंदौर जिला कोर्ट ने आज एक केस की सुनवाई करते हुए ऐतिहासिक फैसला सुनाया है,पहली बार कोर्ट ने केस में 5 वकीलों को आरोपी मानते हुए सजा सुनाई है,दरअसल मामला वर्ष 2009 का है उज्जैन में पत्रकार घनश्याम पटेल एक केस की सुनवाई के लिए जिला न्यायालय गए हुए थे इसी दौरान उन पर कोर्ट में मौजूद 5 वकीलों ने जानलेवा हमला कर दिया और गवाही देने पर हत्या की धमकी दी।