बूंदी जिले के हिंडोली उपखंड में लगातार हो रही भारी बारिश व कैचमेंट एरिया में हो रही पानी की भारी आवक के चलते गुढाबांध के शनिवार को सुबह 13 में से 8 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई जिसके चलते मेज नदी उफान पर आ गया। वही अलोद गांव मैं पानी घुस गया जिसके चलते गांव में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए वहीं प्रशासन ने लोगों से पानी से दूर रहने की अपील की है।