अलीगढ़ में चिटफंड कंपनियों से ठगी पीड़ितों ने सोमवार को महेंद्र प्रताप पार्क में धरना किया है। कंपनियों से ठगे पीड़ित सोमवार सुबह महेंद्र प्रताप पार्क में इकट्ठा हुए। उन्होंने दोपहर 3 बजे तक धरना प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान ठगी पीड़ितों के द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम को दिया है और पैसा दिलाने की मांग की है।