शनिवार और रविवार की रात्रि पथरगामा थाना क्षेत्र के गांधीग्राम में डीबीएल कम्पनी के टीपर ड्राइवर की संदेहास्पद मौत हो गयी। साथ काम करने वाले उसे सदर अस्पताल लेकर आए जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित किया। सोमवार की दोपहर मृतक राकेश यादव के परिजन औरंगाबाद से आए तब पोस्टमार्टम हुआ। उसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।