इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर रविवार दोपहर 3 बजे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एलआईसी ऑफिस के पास कार (एमपी68 झेडबी 0107) का चालक अंदर ही सो गया और दरवाजे लॉक हो गए। इससे हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। लोगों ने आवाज लगाई, शीशा खटखटाया, पर चालक नहीं जागा। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार का पिछला शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला।