मामले में दिनांक 08.09.25 को प्रार्थीयां/पीडिता के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 05.09.25 को रात्रि 10.30 बजे घर में अकेली थी घर वाले एवं इसका पति गणेश पंडाल कार्यकम देखने गये थे कि उसी समय पड़ोस में रहने वाले आरोपी गुप्तो कश्यप पिता लैखन कश्यप निवासी नेगीगुडा प्रार्थीयां को अकेली पाकर घर में घुसकर प्रार्थीयां को बुरी नियत से पकडकर छेड़खानी किया।