जावरा बुधवार दिनांक 3 सितंबर 2025 सुबह 10:35 बजे बता दे की रेलवे ओवरब्रिज बना है और रेलवे फाटक बंद हो गया रेलवे अंडर ब्रिज निर्माणाधीन है। जावरा में लगातार बारिश से अंडर ब्रिज हो गया पानी से लबालब इतना पूरा पानी भर जाने पर बच्चे तो बच्चे हैं छलांग और डुबकी लगाने आ गए और ले रहे हैं नहाने का आनंद। ऐसा होने पर रेलवे के जवाबदारों का ईस और ध्यान ही नहीं गया।