सोमवार को सेरी बंगलों के आराध्य देवता श्री धमूनी नाग कमेटी के कारदार शीश राम कपूर ने शाम 5 बजे बताया कि 28 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक देवता श्री धमूनी नाग का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जायेगा। इस धार्मिक अनुष्ठान में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं और देवता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं ।बता दें कि करसोग में देवता का जन्मदिवस हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है।