मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर दिया । आरोप लगाया कि उसके भाई की 15 वर्षीय बेटी को गांव का ही एक युवक अपने साथी के साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया। काफी खोजबीन के बाद उसकी भतीजी का कोई सुराग नहीं लगा । सीओ ने सोमवार शाम 6 बजे बताया की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभिषेक यादव उसके साथी विनोद कुमार यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।