राजनांदगांव जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के मरेठा नवागांव के पास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से मवेशी तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,आरोपी के द्वारा चार पहिया वाहन में मवेशी की तस्करी की जा रही थी,सूचना पर पुलिस ने 9 नग मवेशी और परिवहन में प्रयुक्त वाहन को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।