महेंद्रगढ़ जिले में शुक्रवार और शनिवार को हुई तेज बारिश के कारण महेंद्रगढ़ जिले के 30 गांवों की बाजरे की फसल पूरी तरह से खराब हो गई।दो दिनों तक लगातार हुई बारिश के कारण बाजरे के सिरटों में पानी जमा हो गया। वही काटकर खेतों में सूखने के लिए एकत्रित की गए सिरटों में अंकुरण होने के साथ ही फफूंद लगनी शुरू हो गई है।