बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना फोरलेन के पास मिली अधजली लाश का बाढ़ पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। घटना का उद्भेदन करते हुए गुरुवार शाम 6 बजे पटना ग्रामीण एस पी विक्रम सिहाग ने बताया कि रोमा कुमारी का अपने पति के साथ अनबन थी और निर्मल पासवान के बीच अवैध प्रेम संबंध था। बच्चा इस बात का विरोध करता था और इसी कारण से प्रेमी के साथ मिलकर उसने अपने बच्चे की हत्या कर दी।