सैदनगली थाना क्षेत्र में एक अल्युमिनियम कारीगर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। कस्बा उझारी के मोहल्ला कुम्हारान निवासी 22 वर्षीय जीशान शुक्रवार शाम 3 बजे से लापता था। शनिवार को उसका शव इकोंदा रोड स्थित एक मेंथा फैक्ट्री के पास मिला। क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत और थाना प्रभारी विकास सहरावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।