पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि महेंद्रगढ़ पुलिस ने अवैध खनन और अवैध खनन परिवहन पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर–ट्राली को खोड़ टी प्वाइंट अटेली से पकड़ा। पकड़े गए ट्रैक्टर–ट्राली का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया तथा खनन विभाग की टीम द्वारा सीज किया गया। राजस्थान क्षेत्र में अवैध खनन कर ट्राली में बजरी भरकर रेवाड़ी लेजाई जा रही थी।